Cyclone Nisarg has hit the coast of Maharashtra. With this, high waves are rising in the sea. Mumbai Airport has been closed due to cyclonic storms. The airport administration has taken this decision after the difficulties faced during the landing of the FedEx flight from Bangalore. Due to the strong winds, the trees were uprooted and the roofs flew away. Due to the impact of the storm, there is heavy rain in the coastal areas.
तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तट से टकरा गया है. इसी के साथ समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से मुंबई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने ये फैसला बेंगलुरु से आने वाली फेडेक्स फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान हुई दिक्कतों के बाद किया गया है. तेज हवाओं की वजह से कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं पर छतें उड़ गई. तूफान के असर की वजह से तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है
#CycloneNisarga #MumbaiAirport #oneindiahindi